Shah Rukh Khan को धमकी देने के मामले में छत्तीसगढ़ से एक वकील गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

अक्टूबर महीने में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को रायपुर के एक वकील के नाम रजिस्टर्ड मोबाइल से धमकी मिली थी. इसके साथ-साथ उनसे 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई थी.

Published: November 12, 2024 12:07 PM IST

By Parinay Kumar

Shah Rukh Khan

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि मोहम्मद फैजान खान नामक वकील को छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है. उसने 59 वर्षीय अभिनेता को धमकी भरा फोन किया था और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी ती. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के सामने पेश न होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि मुंबई पुलिस ने हमें सूचित किया कि उन्होंने शाहरुख खान को धमकी भरे कॉल (Shah Rukh Khan Death threat) से संबंधित अपनी जांच के तहत यहां पंडरी पुलिस थाना क्षेत्र से फैजान खान को गिरफ्तार किया है. सिंह ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार शाहरुख खान को धमकी भरा कॉल फैजान के नाम से रजिस्टर्ड फोन नंबर से किया गया था.

फैजान से हुई थी पूछताछ

मुंबई पुलिस ने सात नवंबर को मामले की जांच के दौरान रायपुर का दौरा किया था और फैजान खान को पूछताछ के लिए बुलाया था. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान फैजान ने पुलिस को बताया था कि उसका फोन खो गया था और उसने इस संबंध में 2 नवंबर को यहां खमारडीह पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. सिंह ने बताया कि मुंबई पुलिस फैजान को रायपुर की एक अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी.

इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308 (4), 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया है. बता दें कि किंग खान को बीते अक्टूबर महीने में जान से मारने की धमकी मिली थी. मुंबई पुलिस ने इसके बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी थी और उन्हें Y+ सुरक्षा प्रदान की थी.

सलमान को बिश्नोई गैंग से मिली थी धमकी

शाहरुख खान को यह धमकी उनके साथी अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा कथित तौर पर दी गई धमकियों के बाद मिली है. बीते हफ्ते सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद राजस्थान के एक 32 साल के शख्स को कर्नाटक में गिरफ्तार किया गया था. यह उस दिन की बात है जब उसे जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिली थी. धमकी में कहा गया था कि वह बिश्नोई समुदाय के एक मंदिर में जाकर माफी मांगे या 5 करोड़ रुपये का भुगतान करें.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Chhattisgarh की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.