
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Chhattisgarh IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को ले जा रहे वाहन को नक्सलियों ने निशाना बनाया, जिसमें कम के कम 8 जवान शहीद हो गए. सभी 9 जवान एक ऑपरेशन से लौट रहे थे, जब दोपहर करीब 2.15 बजे बस्तर के कुटरू में स्कॉर्पियो SUV को IED विस्फोट से उड़ा दिया गया.
इससे पहले आज सुबह सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों पर हमला किया और 2 महिलाओं समेत 5 विद्रोहियों को मार गिराया था. इस दौरान एके 47 और सेल्फ-लोडिंग राइफल जैसे स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं. जवान इसी ऑपरेशन से लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाया.
VIDEO | Bijapur naxal attack: Visuals from the spot where eight jawans of DRG and a civilian driver were killed after Naxals blew up their vehicle with an improvised explosive device earlier today.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/LpK05fqBDA
— Press Trust of India (@PTI_News) January 6, 2025
आठों सुरक्षाकर्मी जिला रिजर्व गार्ड के थे. जिला रिजर्व गार्ड राज्य में माओवाद से निपटने के लिए गठित एक विशेष पुलिस इकाई है. IED ब्लास्ट के बाद जो तस्वीर सामने आई है, उसमें घटनास्थल पर एक बड़ा गड्ढा दिखाई दे रहा है. इससे पता चलता है कि विस्फोट कितना भीषण था. नक्सलियों का यह हमला ठीक ऐसे समय में हुआ है जब सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ के माओवादी-प्रभावित क्षेत्रों में गहरी पैठ बना रहे हैं और विद्रोहियों को घेर रहे हैं.
बीते 3 जनवरी को रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था. पिछले साल राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को ढेर किया था.
#WATCH | Raipur: On Bijapur IED blast, Chhattisgarh Dy CM Arun Sao says, ” Information about a cowardly attack by Naxalites has come from Bijapur. I express condolences for the Jawans…this is a cowardly action…as Jawans are working towards eliminating naxals…they have done… pic.twitter.com/t4oasGjvrQ
— ANI (@ANI) January 6, 2025
उधर, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, ‘बीजापुर से नक्सलियों द्वारा कायराना हमले की सूचना मिली है. मैं जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं…यह एक कायराना हरकत है…जवान नक्सलियों को खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं…उन्होंने हताशा और निराशा के कारण ऐसा किया है. जवानों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Chhattisgarh की और अन्य ताजा-तरीन खबरें