
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं और यहां भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बढ़त मिली है. पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस को लगभग साफ कर दिया. हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) का इन चुनावों में खाता खुला है. नतीजों में बीजेपी ने सभी 10 नगर निगमों में जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई. वहीं, 49 नगर पालिका परिषदों में बीजेपी को 35, कांग्रेस को 8, आम आदमी पार्टी (AAP) को 1 और निर्दलीयों को 5 सीटें मिलीं.
यही नहीं नगर पंचायतों में भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया. 114 नगर पंचायतों में से 81 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 22 सीटें मिलीं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 1 सीट मिली और 10 निर्दलीय प्रत्याशी भी जीतने में सफल रहे. इन नतीजों ने साफ कर दिया है कि राज्य की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है और कांग्रेस को बड़ा झटका दिया.
इन चुनावों में जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास की जीत है. उन्होंने आश्वासन दिया कि बीजेपी सरकार “अटल विश्वास पत्र” में किए गए सभी वादों को पूरा करेगी.
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में डबल-इंजन सरकार द्वारा लागू की जा रही योजनाओं पर जनता के विश्वास का प्रतीक बताया.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में कुल 10 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. चुनाव अधिकारी के मुताबिक, राज्यभर में 5,970 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिनमें से 1,531 को संवेदनशील और 132 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Chhattisgarh की और अन्य ताजा-तरीन खबरें