छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दंतेवाड़ा में 100 पंचायतों में सुरक्षा के बीच मतदान, CRPF और पुलिस बल के साथ दंतेश्वरी महिला कमांडो टीम तैनात

छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को एकतरफा हराया था. राज्य के 14 में से 10 नगर निगमों में कांग्रेस कोई सीट नहीं जीत पाई.

Published: February 17, 2025 9:44 AM IST

By Farha Fatima

छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दंतेवाड़ा में 100 पंचायतों में सुरक्षा के बीच मतदान, CRPF और पुलिस बल के साथ दंतेश्वरी महिला कमांडो टीम तैनात

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और गीदम ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. जिले में प्रथम चरण के तहत कुल 100 पंचायतों में सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी. मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है, जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.

पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से…

चुनाव के मद्देनजर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. दंतेवाड़ा ब्लॉक में 87 और गीदम ब्लॉक में 111 मतदान केंद्रों में वोटिंग हो रही है. पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने जानकारी दी कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले के सभी चार ब्लॉकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिए गए हैं. सुरक्षा के लिए डीआरजी, सीआरपीएफ और पुलिस बल के साथ दंतेश्वरी महिला कमांडो टीम को भी तैनात किया गया है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2024-25

ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2024-25 के पहले चरण के लिए रविवार को मतदान दलों को आवश्यक सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया था. इस दौरान रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने उम्मीदवारों और उनके एजेंटों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम से मतपेटियां, मतपत्र और अन्य मतदान सामग्री देकर मतदान दलों को बूथों के लिए रवाना किया.

नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को एकतरफा हराया

बता दें कि छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को एकतरफा हराया था. राज्य के 14 में से 10 नगर निगमों में कांग्रेस कोई सीट नहीं जीत पाई. सभी 10 महापौर के पद पर भाजपा के उम्मीदवारों ने विजय प्राप्त की. दुर्ग, कोरबा, धमतरी, राजनांदगांव, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, रायगढ़ और चिरमिरी नगर निगमों में भाजपा ने विजय प्राप्त की है.

114 नगर पंचायतों में से कितने पर कौन जीता

49 नगर पालिका परिषदों में से 35 पर भाजपा के उम्मीदवार विजेता रहे हैं, जबकि कांग्रेस 8, आम आदमी पार्टी 1 और 5 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. 114 नगर पंचायतों की बात करें तो भाजपा के 81, कांग्रेस के 22, बसपा के 1 और 10 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Chhattisgarh की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.