विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए सीएम होंगे. विष्णुदेव साय प्रमुख आदिवासी नेता हैं. वह कभी सरपंच हुआ करते थे.

10 Dec, 2023

Zeeshan Akhtar

विष्णुदेव साय का जन्म छत्तीसगढ़ के कुनकुरी इलाके के बगिया गांव में 21 फरवरी 1964 को हुआ था. वह आदिवासी किसान परिवार में जन्मे.

विष्णुदेव साय ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 90 के दशक में की. वह अपने गांव से निर्विरोध सरपंच चुने गए थे.

इसके बाद विष्णुदेव साय तपकारा से विधायक चुने गए और 1998 तक पद पर रहे.

1999 में विष्णुदेव साय रायगढ़ से सांसद चुने गए. वह 2009 और 2014 में भी सांसद चुने गए. कुल तीन बार सांसद रहे.

2014 में विष्णुदेव साय के केंद्र की बीजेपी सरकार ने केंद्रीय राज्यमंत्री भी बनाया. 2019 तक वह केंद्र में मंत्री रहे.

2022 में विष्णु देव बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति में शामिल हुए. 2023, जुलाई को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में रहे. छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष भी बने.

विष्णुदेव साय आरएसएस के करीबी हैं. छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य राज्य है, इसलिए उनकी अहमियत है.

विष्णुदेव साय एक साधारण परिवार से थे और राजनीति में आने के बाद हमेशा आगे बढ़ते रहे.

Thanks For Reading!

Next: 6.5 साल के अरमान उभरानी को PM राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलेगा

Find Out More