6.5 साल के अरमान उभरानी को PM राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलेगा.
21 Jan, 2024
Farha Fatima
इस अवॉर्ड के लिए चुने गए 19 बच्चे 23 जनवरी को PM से मिलेंगे.
बाल पुरस्कार के लिए चुने गए बच्चे गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे.
अरमान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हैं.
12 मिनट 28 सेकंड में 100 अलग-अलग संख्याओं का सही जवाब देकर रिकॉर्ड बनाया.
अरमान की लिखी 3 किताबें पब्लिश हो चुकी हैं.
कम उम्र में किताब लिखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं.
अरमान की किताबें पिंक डॉल्फिन, प्लेनेक्स और माई कान्टीनेंट एशिया हैं.
Thanks For Reading!
Next: जीवन का आनंद लेने के लिए छोड़ दी IPS की नौकरी, जानिए कौन हैं आनंद मिश्रा
Find Out More