
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Train accident in Jharkhand: झारखंड के साहिबगंज में मंगलवार, 1 अप्रैल को एक बड़ा रेल हादसा हुआ. साहिबगंज जिले में कोयले से लदी एक मालगाड़ी एक खाली मालगाड़ी से टकरा गई. इस दुर्घटना में दो लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम पांच रेलकर्मी और एक सीआरपीएफ जवान भी घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज बरहेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना के बाद प्रशासन ने भी स्थिति का जायजा लेने और जांच शुरू करने के लिए एक टीम मौके पर भेजी है.
दो मालगाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर मंगलवार तड़के करीब 3 बजे हुई. हादसे के बाद दोनों मालगाड़ियों में भीषण आग लग गई. यह हादसा बरहेट में एनटीपीसी फाटक के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक एक मालगाड़ी पहले से फाटक के पास खड़ी थी. दूसरी तरफ से आ रही मालगाड़ी ने इसमें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के इंजन और कोयला लदी बोगी में आग भभक उठी.
रेल प्रशासन और पुलिस के अफसर हादसे की जानकारी मिलते ही बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार, टक्कर मारने वाली मालगाड़ी के इंजन वाली बोगी में सात लोग सवार थे. इनमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायलों को निकालकर बरहेट स्थित राजकीय हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया. इनमें से दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
एनटीपीसी के एजीएम शांतनु दास ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, “…हमें यह सूचना सुबह 3:30 बजे के आसपास मिली और घटना सुबह 3:00 बजे के आसपास हुई. ब हम रेलवे क्रेन का इंतजार कर रहे हैं, तभी हमें स्पष्ट तस्वीर मिल पाएगी. चूंकि लोको इसमें शामिल है, इसलिए इसे उठाने के लिए सामान्य क्रेन पर्याप्त नहीं होगी.”
Sahibganj, Jharkhand: NTPC AGM Santanu Das says, “…We received this information around 3:30 AM, and the incident occurred around 3:00 AM. Now, we are waiting for the railway crane, as only then will we get a clear picture. Since the loco is involved, a normal crane won’t be… https://t.co/yp1B6orieu pic.twitter.com/BE5tUOb4kl
— IANS (@ians_india) April 1, 2025
घायलों में एक लोको पायलट जितेंद्र कुमार ने बताया कि पटरी पर खड़ी मालगाड़ी के बारे में अनुमान नहीं होने के कारण टक्कर हुई. इस रेल लाइन से गोड्डा जिले में स्थित ललमटिया कोयला परियोजना से एनटीपीसी फरक्का को कोयले की आपूर्ति की जाती है. इस लाइन पर केवल मालगाड़ियों का ही परिचालन होता है. इस लाइन पर पहले भी कई हादसे हुए हैं. अक्टूबर 2024 में आपराधिक तत्वों ने एनटीपीसी की फरक्का-ललमटिया रेलवे ट्रैक को विस्फोट कर उड़ा दिया था, जिससे एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.
(इनपुट- आईएएनएस)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें