पकड़ना तुम्हारा काम... भागना मेरा! पुष्पा स्टाइल में शख्स ने विधायक को खुलेआम दी चुनौती, Viral Video देख लोग हैरान

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शख्स कोयला लोड करने को लेकर विधायक जयराम महतो को खुली चुनौती देने लगता है.

Published: April 19, 2025 2:36 PM IST

By Azhar Naim | Edited by Azhar Naim

Illegal Coal Loading Viral video
Illegal Coal Loading Viral video

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें शख्स जयराम महतो को खुली चुनौती देते नजर आ रहा है. यह वीडियो एक कोयले की खदान से शूट किया गया है, जिसमें शख्स एक ट्रक पर कोयला लोड करते हुए दिखाई देता है.

कैमरे के सामने वह कहते है कि, ‘जयराम महतो जी बोले थे कि जो भी कोयला गाड़ी लोड होने के समय हमको बताएगा और लोकेशन देगा तो हम ईनाम देंगे. तो भईया हम लोग लोड कर रहे हैं धनबाद झरिया से, ठीक है, बाकी बाद में आपको लोकेशन भेज देंगे, पकड़ना आपका काम है और भागना मेरा काम है.’

शख्स ने जयराम महतो को दिया ओपन चैलेंज

वीडियो में शख्स न सिर्फ विधायक को चुनौती देता है, बल्कि पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करता दिखाई देता है. जिस अंदाज में उसने अपनी बात कही, वह सीधे तौर पर लोगों को फिल्म ‘पुष्पा’ की याद दिला रहा है. जहां पुष्पा कानून को ठेंगा दिखाते हुए तस्करी करता है, उसी तरह यह शख्स भी आत्मविश्वास के साथ कोयला लोडिंग दिखा रहा है. हालांकि, यह चुनौती सिर्फ विधायक तक सीमित नहीं है, बल्कि पुलिस और सुरक्षा बलों के लिए भी एक सीधा संदेश भी लगता है.

यहां देखें वीडियो:

View this post on Instagram

A post shared by Random Riffs (@the___loki64)

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @the___loki64 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो अब तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुका है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान क्या है और उसे क्या अवैध कोयले के साथ पकड़ा गया है या नहीं. लेकिन इतना साफ है कि ऐसे लोगों के अंदर ना पुलिस का खौफ है और ना ही कानून का, ये बड़े आराम से अपने हाथओं में कानून ले रहे हैं और सरकार को चुनौती दे रहे हैं.

लोगों ने किए कमेंट्स

इस वीडियो पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और कॉपी लिखे जाने तक लाखों लोग इसे देख चुके थे. हजारों यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा “ये तो रियल लाइफ पुष्पा है!” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा  “ये पुलिस को खुली चुनौती है.” कई यूजर्स ने सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं कि आखिर ऐसे लोग इतनी हिम्मत के साथ सिस्टम को चुनौती कैसे दे रहे हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Jharkhand की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.