UPSC Success Story: पापा मैं अफसर बन गई..., गरीबी में पढ़कर रौशन किया नाम, सिविल सेवा परीक्षा में हासिल की यह रैंक

बेटी छाया कुमारी की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 530वीं रैंक हासिल करने पर पिता सुनील दुबे काफी खुश हैं.

Published: April 23, 2025 9:01 AM IST

By Farha Fatima

UPSC Success Story: पापा मैं अफसर बन गई..., गरीबी में पढ़कर रौशन किया नाम, सिविल सेवा परीक्षा में हासिल की यह रैंक

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 1,056 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है. सफलता हासिल करने वालों की कहानियां प्रेरणा का स्रोत बन रही हैं.इस वर्ष झारखंड के गढ़वा की बेटी छाया कुमारी ने भी सफलता हासिल की है. छात्रा कुमारी को 530वीं रैंक मिली है. उनकी सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है. दरअसल, छाया कुमारी गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के अकलवाणी गांव की रहने वाली हैं. छाया ने छह महीने पहले ही बीपीएससी परीक्षा पास की थी. अब छह महीने के अंदर उन्होंने दूसरी सफलता हासिल कर गांव का नाम रोशन कर दिया है.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 530वीं रैंक

बेटी छाया कुमारी की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 530वीं रैंक हासिल करने पर पिता सुनील दुबे काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को जब गोल्ड मेडल मिला था तो मुझे भी यूनिवर्सिटी बुलाया गया था, उस दौरान मैंने कहा था कि मुझे खुशी तब होगी, जब दुनिया मुझे मेरी बेटी के नाम से जानेगी और आज मेरे लिए वही दिन है. मेरी बेटी ने फोन कर जानकारी दी कि पापा मैं अफसर बन गई हूं.

बेटी की सफलता पर मां खुश

छाया कुमारी की मां सीमा देवी ने अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं. बेटी ने फोन कर अपनी सफलता के बारे में बताया और आज पूरे गांव में खुशी का माहौल है.

गरीबी में रहकर पढ़ाई

बड़ी मां आशा देवी ने बताया कि वे छाया कुमारी की सफलता से खुश हैं. उसने गरीबी में रहकर पढ़ाई की और आज कामयाबी हासिल की है. कृति कुमारी ने बहन की सफलता पर कहा कि मैं अपनी बहन को बधाई देती हूं. उन्होंने पांचवीं बार में जाकर यूपीएससी की परीक्षा निकाल ली. इससे पहले जितनी बार भी परीक्षा दी थी, कुछ ही अंक से वे रह जाती थीं. मगर आज उन्होंने पूरे गांव का नाम रोशन किया है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.