1. रांची यूनिवर्सिटी रांची के सबसे पुराने कॉलेज में से एक है. इसकी स्थापना 1960 में हुई थी.
07 Jul, 2023
Nikhil Kumar Pandit
2. इसमें साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स सब्जेक्ट के कई सारे कोर्स करवाए जाते हैं
3. कॉलेज में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, बीए, एमए और पीजी डिप्लोमा कोर्स करवाए जाते हैं.
4. कॉलेज में कई सारे प्रोफेशनल कोर्स भी हैं. जैसे MBBS, LLB, LLM आदि.
5. इसमें एडमिशन मेरिट के आधार पर किया जाता है.
6. कई कोर्स ऐसे हैं, जिसमें एडमिशन लेने के लिए CUET देना होता है.
7. बता दें कि इसी यूनिवर्सिटी के कॉलेज से क्रिकेटर एमएस धोनी ने पढ़ाई की थी.
8. यूनिवर्सिटी के Gossener College से एमएस धोनी ने बीकॉम की पढ़ाई की है.
9. धोनी को दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में गिना जाता है.
Thanks For Reading!
Next: IAS Success Story: महज 22 साल में अनन्या सिंह बनीं आईएएस, एक बार में किया एग्जाम क्लियर
Find Out More