शुभेंदु अधिकारी को 'धमकाने' के आरोप में CM ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानें पूरा मामला

West Bengal News: शिकायत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तरफ से विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को कथित रूप से धमकी देने वाली टिप्पणी पर राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की है.

Published: February 19, 2025 3:25 PM IST

By Parinay Kumar

West Bengal News
West Bengal News

West Bengal News: ममता बनर्जी के खिलाफ बंगाल के राज्यपाल के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari ) को कथित रूप से धमकी देने वाली टिप्पणी पर राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की है. BJP नेता और कलकत्ता हाईकोर्ट के वकील कौस्तव बागची ने विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाषण के एक हिस्से का हवाला देते हुए राज्यपाल कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. सीएम ममता को यह कहते हुए सुना गया, ‘आप एक खास समुदाय के बारे में बहुत गलत बातें फैला रहे हैं. अब अगर वे किसी दिन आंदोलन का आह्वान करते हैं, तो क्या आप उसे संभाल पाएंगे?’

कौस्तव बागची ने उस विशेष वीडियो क्लिपिंग को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और सवाल उठाया, ‘क्या मुख्यमंत्री चरमपंथियों की ओर से विपक्ष के नेता को धमका रही हैं?’ इसके बाद उन्होंने राज्यपाल कार्यालय को एक पत्र भेजकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. मंगलवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी मुख्यमंत्री की इन टिप्पणियों के लिए उनकी तीखी आलोचना की.

विपक्ष के नेता ने पत्रकारों से कहा था, ‘उन्होंने (ममता ने) सवाल किया कि अगर एक विशेष समुदाय के लोग मेरे खिलाफ एकजुट हो गए तो क्या होगा? मैं सदन में मुख्यमंत्री के बयान की वीडियो क्लिपिंग के साथ इस तरह की धमकी के बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करूंगा. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुझे सुरक्षा प्रदान की जा रही है. मैं मुख्यमंत्री को ऐसे भड़काऊ बयान देने से रोकने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका भी दायर करुंगा.’

बीते सोमवार को कथित तौर पर अभद्र व्यवहार के कारण विपक्ष के नेता और तीन अन्य भाजपा विधायकों को एक महीने के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया था. अधिकारी का कहना है कि निलंबन इसलिए हुआ, क्योंकि विपक्ष के नेता भाजपा से हैं और पहले ऐसा कभी नहीं हुआ जब यही कुर्सी या तो लेफ्ट फ्रंट के किसी व्यक्ति के पास थी या कांग्रेस के किसी व्यक्ति के पास.

(इनपुट: IANS)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.