पश्चिम बंगाल: होली पर हिंसक झड़प के बाद तनाव, इंटरनेट बंद; BJP ने ममता सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

पुलिस के मुताबिक, मामूली कहासुनी के बाद स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया. हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.

Published: March 15, 2025 7:29 PM IST

By Gargi Santosh

पश्चिम बंगाल: होली पर हिंसक झड़प के बाद तनाव, इंटरनेट बंद; BJP ने ममता सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

एक तरफ जहां होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया, वहीं कई जगहों से झड़प की खबर सामने आई. विवाद की एक खबर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सैंथिया से भी सामने आई. यहां होली के दिन (14 मार्च 2025) दो गुटों के बीच झड़प हो गई, जिससे इलाके में हिंसा भड़क उठी. पुलिस के मुताबिक, दो पक्षों में मामूली कहासुनी हुई थी और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया. हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा बल तैनात किए हैं. साथ ही स्थिति को नियंत्रण में रखने और अफवाहों को रोकने के लिए 17 मार्च तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

दो गुटों के बीच झड़प, इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड

ममता सरकार के आदेश के मुताबिक, अफवाहों और गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए सैंथिया, हटोरा ग्राम पंचायत, मठपालसा, हरिसरा, दरियापुर और फुलुर ग्राम पंचायत में इंटरनेट पर अस्थायी रोक लगाई गई है.

वहीं, पुलिस प्रशासन ने इन इलाकों में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है, ताकि स्थिति को काबू में रखा जा सके. सरकारी बयान में कहा गया है कि यह कदम किसी भी अपराध को भड़काने वाले संदेशों को फैलने से रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है.

BJP ने ममता सरकार पर साधा निशाना

इस पूरे मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला. विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने इंटरनेट सस्पेंशन पर सवाल उठाते हुए कहा, कि सरकार इस हिंसा को छिपाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्यपाल से अपील की कि वे राज्य के मुख्य सचिव से इस मामले पर रिपोर्ट मांगे. उनका कहना है कि प्रशासन हालात को संभालने में पूरी तरह विफल रहा है. इसलिए हिंसा को दबाने के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.

पार्टी ने पुलिस पर भी साधा निशाना

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने यह भी दावा किया कि झड़प सिर्फ बीरभूम तक सीमित नहीं थी, बल्कि तामलुक, नंदकुमार और अन्य इलाकों में भी हिंसा की घटनाएं हुई हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

उन्होंने कहा, कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है और पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय हो चुकी है. इस बीच, प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य करने की कोशिश की जा रही है.

(इनपुट-एजेंसी के साथ)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.