By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
कचरे से हिली धरती, सड़कों में दरारें, घर ज़मींदोज़, कोलकाता के बेलगाछिया में तबाही
जिन लोगों के घर छिन गए हैं उनकी तीन-चार दिनों हने की व्यवस्था की जायेगी. कचरे के लिए अगले दो-तीन साल में एक मैदान दिया जाएगा.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बेलगाछिया इलाके में मौजूद डंपिंग यार्ड में इतना कूड़ा इकट्ठा हो गया कि उसके वजन से जमीन ही हिल गई. इलाके का पानी बाहर जाने वाले नाले के पाइप फट गए, सड़कों में दरारे आ गईं, पीने के पीनी की भी पाइप फट गई, कई घर जमींदोज़ हो गए. ये हादसा इलाके में बीते शुक्रवार को हुआ. इस इलाके में रहने वाले लोगों का बुरा हाल है. वे मामूली प्लास्टिक तान पर उसके नीचे रहने को मजबूर है. अपना घर खोने वाले लोग सरकार और राजनेताओं से घर की मांग करक रहे हैं. महिलाएं ममता बनर्जी से गुहार लगा रही हैं ‘दीदी हमें घर चाहिए.’ इलाके में पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं थी.
इलाके में मची तबाही में सिर्फ पीने के पानी की व्यवस्था बहाल हो पाई है. अब भी बेलगाछिया के कुछ इलाकों में पानी की परेशानी हल नहीं हुई. इस स्थिति पर भी वहां सियासत तेज हो रही है.
क्या कह रहे हैं वहां पहुंचे राजनेता
कोलकाता शहर के मेयर फिरहाद हकीम इलाके गए, उन्होंने वहां के हालात देखा और कहा कि जिन लोगों के घर छिन गए हैं उनकी तीन-चार दिनों हने की व्यवस्था की जायेगी. इलाके से कचरा हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कचरे के लिए अगले दो-तीन साल में एक मैदान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए मैजिक नहीं कर सकते.
जिनके घर टूटे क्या उन्हें वापस मिलेंगे
मेयर फिरहाद ने कहा कि नगर निगम घर बनाकर देता है, जिसके लिए पैसे केन्द्र सरकार पास करती है. लेकिनयहां की मिट्टी ही डिसबैलेंस हो गई है. जहां खाली जगह मिलेगा वहां इनके घर बनाकर व्यवस्था कर देंगे.
‼️ Bengal’s Belgachia area is going through a severe crisis at present. Land subsidence due to the biggest Dumping Ground being here has let to damages in the underground water pipeline. 22 wards are currently devoid of water & electricity, cracks are seen on roads & houses. Even… pic.twitter.com/ukvIYdEER6
— Sudhanidhi Bandyopadhyay (@SudhanidhiB) March 23, 2025
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें