वक्फ पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा, किसने क्या कहा, 7 प्वाइंट्स में समझें सबकुछ

घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारी ने बताया कि झड़प में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Published: April 9, 2025 7:36 AM IST

By Farha Fatima

वक्फ पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा, किसने क्या कहा, 7 प्वाइंट्स में समझें सबकुछ

वक्फ एक्ट के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम समुदाय के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भी प्रदर्शन किया जा रहा है. मुर्शिदाबाद जिले में 8 अप्रैल को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर कथित तौर पर पथराव किया गया और उसके वाहनों में आग लगा दी गई.यह घटना जंगीपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर हुई, जहां दोपहर में बड़ी संख्या में लोग इस कानून को वापस लेने की मांग को लेकर एकत्र हुए थे. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. कथित एहतियात के तौर पर, सूचना के प्रवाह को प्रतिबंधित करने के लिए क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. यह वही क्षेत्र है जहां हाल ही में कार्तिक पूजा समारोह के दौरान हिंदुओं पर बार-बार हमले हुए थे. तनाव बढ़ने से कई ट्रेनें भी रुक गईं.

  1. पश्चिम बंगाल पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. पुलिस ने पोस्ट में कहा, भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सामान्य हो गया है. हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गलत सूचना फैलाने की कोशिश करने वालों, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.
  2. राज्य के मंत्री और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष सिद्दीकुल्ला चौधरी ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की और कहा कि वाम दलों के शासन के दौरान भी अल्पसंख्यकों के साथ पुलिस द्वारा ऐसा व्यवहार नहीं किया जाता था.
  3. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी ने कहा, ‘‘वाम दलों के शासन के दौरान भी पुलिस ने अल्पसंख्यकों पर कभी लाठीचार्ज नहीं किया. अगर किसी ने हिंसा का सहारा लिया है तो जाहिर तौर पर कार्रवाई की जानी चाहिए. लेकिन एक रैली पर लाठीचार्ज करना अस्वीकार्य है.’’
  4. भाजपा ने इस स्थिति के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को दोषी ठहराया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ‘‘अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण’’ में लिप्त होने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया.
  5. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि एक विशेष समुदाय ने मुर्शिदाबाद में दंगा किया, पुलिस वाहनों को आग लगा दी और सरकारी संपत्ति को नष्ट कर दिया, जबकि मुख्यमंत्री ‘‘चुप्पी’’ साधे रहीं.
  6. संसद ने पिछले हफ्ते वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित कर दिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पांच अप्रैल को प्रस्तावित कानून को अपनी मंजूरी दे दी थी. भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने विधेयक का समर्थन किया, वहीं विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन ने इसका विरोध किया. कई मुस्लिम संगठनों और विपक्षी सांसदों ने कानून के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. विपक्ष ने इसे असंवैधानिक करार देते हुए कहा है कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम मुसलमानों के अधिकारों का हनन करता है.
  7. वक्फ एक्ट को लेकर मुर्शिदाबाद में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि कोई दंगा नहीं हुआ है. एक-दो घटनाएं घटी होंगी. यह शक्ति प्रदर्शन का ही विषय नहीं है, कुछ लोग बेवजह शक्ति प्रदर्शन करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि कोई हिंसक घटना नहीं घटी है. यहां शांति और एकता है. लोग जोश और उल्लास के साथ उत्सव मना रहे हैं. ये बहुत सराहनीय और प्रशंसनीय है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.