Delhi में चुनाव से ठीक पहले फिर जेल से बाहर आया राम रहीम, 12वीं बार मिली पैरोल- जानें VIDEO संदेश में क्या की अपील

Haryana News: रोहतक की सुनारिया जेल में अपनी 2 शिष्याओं से बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम को बीते 4 साल में यह 12वीं पैरोल मिली है.

Updated: January 28, 2025 11:44 AM IST

By Parinay Kumar

Gurmeet Ram Rahim Singh

Delhi Assembly Election: दिल्ली में अगले महीने की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले डेरा प्रमुख राम रहीम एक बार जेल से बाहर आ गया है. डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) को 30 दिन की पैरोल मिली है. रेप के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम को बीते 4 साल में यह 12वीं पैरोल है. मालूम हो कि राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में अपनी दो शिष्याओं से बलात्कार के आरोप में सजा काट रहा है.

काट रहा रेप की सजा

अगस्त 2017 में 2 शिष्याओं से बलात्कार के लिए 20 साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद पहली बार वह सिरसा में अपने डेरे में 10 दिनों तक रुकेगा. इसके बाद वह उत्तर प्रदेश के बागपत में रहेगा. राम रहीम को पिछली बार 20 दिन की पैरोल दी गई थी. यह पैरोल पिछले साल 5 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान से चार दिन पहले दी गई थी. अपने अनुयायियों के वोटों को प्रभावित करने की क्षमता के कारण राम रहीम को लगभग 2 दशकों तक पंजाब और हरियाणा के राजनीतिक नेताओं और दलों का संरक्षण प्राप्त था.

20 साल की हुई है जेल

पिछली बार उसे अपने पिता मगहर सिंह की पुण्यतिथि 5 अक्टूबर का हवाला देते हुए पैरोल मांगी थी, जिसे परमार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है. पिछले साल अक्टूबर से पहले हरियाणा सरकार ने उन्हें अगस्त में 21 दिन की फरलो दी थी, जो 2 सितंबर को समाप्त हो गई थी. इससे पहले, उच्च न्यायालय ने राम रहीम की अपनी दत्तक बेटियों की शादी समारोह में शामिल होने के लिए पैरोल की याचिका खारिज कर दी थी. राम रहीम को दो महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले में अगस्त 2017 में 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.

2017 में भड़की थी हिंसा

पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने 2019 में उसे और तीन अन्य को 16 साल पहले एक पत्रकार की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. 25 अगस्त 2017 को दोषी करार होने के बाद पंचकूला और सिरसा में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें 41 लोग मारे गए और 260 से अधिक घायल हो गए थे.

भक्तों को दिया वीडियो संदेश

जेल से बाहर आने के बाद राम रहीम ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया. वीडियो संदेश में राम रहीम ने कहा कि परमात्मा की कृपा से अपने अनुयायियों के दर्शन के लिए वह बाहर आया है. इस बार वह सिरसा में आया है. राम रहीम ने समर्थकों से सिरसा न आने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी-अपनी जगह पर रहकर दर्शन दें. सेवादारों की कही बातों पर जरूर अमल करें.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Haryana की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.