
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Delhi Assembly Election: दिल्ली में अगले महीने की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले डेरा प्रमुख राम रहीम एक बार जेल से बाहर आ गया है. डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) को 30 दिन की पैरोल मिली है. रेप के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम को बीते 4 साल में यह 12वीं पैरोल है. मालूम हो कि राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में अपनी दो शिष्याओं से बलात्कार के आरोप में सजा काट रहा है.
अगस्त 2017 में 2 शिष्याओं से बलात्कार के लिए 20 साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद पहली बार वह सिरसा में अपने डेरे में 10 दिनों तक रुकेगा. इसके बाद वह उत्तर प्रदेश के बागपत में रहेगा. राम रहीम को पिछली बार 20 दिन की पैरोल दी गई थी. यह पैरोल पिछले साल 5 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान से चार दिन पहले दी गई थी. अपने अनुयायियों के वोटों को प्रभावित करने की क्षमता के कारण राम रहीम को लगभग 2 दशकों तक पंजाब और हरियाणा के राजनीतिक नेताओं और दलों का संरक्षण प्राप्त था.
#WATCH | Self-styled godman and Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim Singh arrived at Dera ashram in Haryana’s Sirsa this morning after he was granted 30-day parole
Visuals from outside the ashram pic.twitter.com/C7qHVjhLA5
— ANI (@ANI) January 28, 2025
पिछली बार उसे अपने पिता मगहर सिंह की पुण्यतिथि 5 अक्टूबर का हवाला देते हुए पैरोल मांगी थी, जिसे परमार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है. पिछले साल अक्टूबर से पहले हरियाणा सरकार ने उन्हें अगस्त में 21 दिन की फरलो दी थी, जो 2 सितंबर को समाप्त हो गई थी. इससे पहले, उच्च न्यायालय ने राम रहीम की अपनी दत्तक बेटियों की शादी समारोह में शामिल होने के लिए पैरोल की याचिका खारिज कर दी थी. राम रहीम को दो महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले में अगस्त 2017 में 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.
#WATCH | Self-styled godman and Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim Singh granted 30-day parole
Advocate Jitendra Khurana representing him says,” This 30-day parole has been granted to him under the law today. After parole, he reached the (Dera) ashram in Sirsa in the… pic.twitter.com/4Ux4sOO0Zo
— ANI (@ANI) January 28, 2025
पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने 2019 में उसे और तीन अन्य को 16 साल पहले एक पत्रकार की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. 25 अगस्त 2017 को दोषी करार होने के बाद पंचकूला और सिरसा में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें 41 लोग मारे गए और 260 से अधिक घायल हो गए थे.
जेल से बाहर आने के बाद राम रहीम ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया. वीडियो संदेश में राम रहीम ने कहा कि परमात्मा की कृपा से अपने अनुयायियों के दर्शन के लिए वह बाहर आया है. इस बार वह सिरसा में आया है. राम रहीम ने समर्थकों से सिरसा न आने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी-अपनी जगह पर रहकर दर्शन दें. सेवादारों की कही बातों पर जरूर अमल करें.