
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Haryana Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा की महिलाओं को भी अब हर महीने 2,100 रुपये मिलने का रास्ता साफ हो गया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट के दौरान ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ का ऐलान कर दिया है. ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत राज्य की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिये जाएंगे. मुख्यमंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार जल्द ही ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ शुरू करेगी. इसके लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
प्रदेश में महिलाओं को प्रति माह ₹2100/- की आर्थिक सहायता देने की “लाडो लक्ष्मी योजना” शुरू होगी।
इसके लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।#HaryanaBudget2025 pic.twitter.com/Owdz2DFZiO
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 17, 2025
‘लाडो लक्ष्मी योजना’ का लाभ उठाने के लिए हरियाणा सरकार के ‘अंत्योदय सरल पोर्टल’ पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके अलावा योजना का लाभ उठाने के लिए आपका हरियाणा का स्थायी निवासी होना जरूरी है. इसके साथ-साथ परिवार की सालाना आय 1,80,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. अगर आपने अभी तक BPL कार्ड नहीं बनवाया है तो आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे.
हरियाणा सरकार ने 2025-26 के लिए 2.5 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जो पिछले साल के 1 लाख 80 हजार 313 करोड़ रुपये से 13.70 प्रतिशत अधिक है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यह बजट विधानसभा में पेश करते हुए राज्य के आर्थिक विकास और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की. बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य की आर्थिक स्थिति पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि राज्य की प्रति व्यक्ति आय 3 लाख 53 हजार 182 रुपये हो गई है, जो 2014-15 में 1 लाख 47 हजार 382 रुपये थी.
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यह भी कहा कि विधायक शकुंतला खटक ने सुझाव दिया था कि सभी महिलाओं को इस योजना में शामिल किया जाए, लेकिन उनका कहना था कि विधायकों को वेतन मिलता है, तो उन्हें इस योजना का लाभ लेने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सरकार इस योजना के तहत महिलाओं की अधिकतम संख्या को कवर करने का प्रयास करेगी.
कई योजनाओं का ऐलान
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लगभग ढाई घंटे तक बजट पेश किया. बजट के दौरान उन्होंने राज्य के विकास कार्यों, स्वास्थ्य, शिक्षा, और महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य आने वाले वर्षों में हरियाणा को आर्थिक रूप से समृद्ध राज्य बनाना है.