हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को दो गुटों में हुई हिंसा की शिकार एक महिला जज भी हुई हैं. उपद्रवियों ने महिला जज की कार में भी आग लगा दी.
03 Aug, 2023
Mangal Yadav
ACJM अंजलि जैन अपनी तीन साल की बेटी के साथ कार में मौजूद थीं तभी भीड़ ने उसकी कार को आग लगा दी.
महिला जज के एक स्टाप की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जज अंजलि अपनी बेटी और गनर के साथ कार से नल्हड़ स्थित एक मेडिकल कॉलेज गई थीं. जज वहां दवा लेने गई थी.
जब वह दवा लेकर लौट रहीं थी तो दिल्ली-अलवर रोड पर बस स्टैंड के पास लगभग 100 लोगों की भीड़ ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया.
गोली चलने और अन्य गाड़ियों को आग हवाले होते देख महिला जज वहां से भाग निकलीं. घटना की जानकारी उन्होंने कुछ वकीलों को फोन करके दी.
कुछ वकील वहां आकर जज को सुरक्षित निकाला और उनकी जान बचाई.
महिला जज के एक स्टाप ने नूंह शहर थाने में मंगलवार को FIR दर्ज कराई है जिसमें बताया गया है कि जज को किस तरह परेशानी का सामना करना पड़ा.
बता दें कि 31 जुलाई को नूंह और गुरुग्राम में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
Thanks For Reading!
Next: शादी नहीं करने का मन है तो सरकार से मिलेगा ये फायदा, क्या Live-in वाले भी होंगे हक़दार? जानें
Find Out More