हरियाणा में हारी कांग्रेस का असली विलेन कौन ?
09 Oct, 2024
Farha Fatima
हरियाणा में सरकार विरोधी लहर के बीच BJP ने बहुमत का आंकड़ा पार किया.
दलित नेता कुमारी सैलजा Vs हुड्डा परिवार ने चौपट किया खेल
सैलजा ने खुलेआम हुड्डा परिवार के खिलाफ मोर्चा खोला.कहा, वह सीएम पद की हकदार हैं.
पार्टी में सैलजा के घटते कद पर बीजेपी ने हमला बोला, कांग्रेस को दलित विरोधी बताया.
बीजेपी ने कहा कांग्रेस दलितों का कल्याण नहीं कर सकती.
बीजेपी ने कहा कुमारी सैलजा के साथ कांग्रेस गलत कर रही है.
Thanks For Reading!
Next: हरियाणा विधानसभा चुनाव में इन दिग्गज नेताओं के बच्चों का क्या रहा रिजल्ट?
Find Out More