सुखबीर बादल पर हमले का VIDEO आया सामने, स्वर्ण मंदिर में चौकीदारी कर रहे थे SAD प्रमुख और फिर...

बादल को दो दिन की धार्मिक सजा मिली है, जिस वजह से वह गोल्डन टेंपल में पहरेदारी कर रहे हैं. उन्हें शौचालय की सफाई और बर्तन धोने का भी काम मिला है.

Updated: December 4, 2024 2:50 PM IST

By Parinay Kumar

सुखबीर बादल पर हमले का VIDEO आया सामने, स्वर्ण मंदिर में चौकीदारी कर रहे थे SAD प्रमुख और फिर...

शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पर एक शख्स ने उस समय गोली चला दी जब वह अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के प्रवेश गेट पर अपनी सजा के तौर पर पहरेदारी कर रहे थे. सुखबीर बादल पर हमला करने वाले आरोपी नारायण सिंह चौरा को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुखबीर बादल पर हमले का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बादल गोल्डट टेंपल के मेन गेट पर व्हीलचेयर पर गले में तख्ती लटकाए बैठे हैं. उनके हाथ में एक भाला भी है. तभी एक शख्स उन पर गोली चलाता है, लेकिन गनीमन रही कि गोली सुखबीर बादल को लगी नहीं. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने नारायण सिंह चौरा नाम के आरोपी को पकड़ लिया.

बादल को मिली है धार्मिक सजा

बता दें कि SAD प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को 2 दिन की धार्मिक सजा मिली है. उन्हें स्वर्ण मंदिर के गेट पर गार्ड बनकर सेवा करनी है. मंगलवार से वह अपनी सजा काट रहे हैं. एक दिन पहले भी आरोपी नारायण सिंह चौरा स्वर्ण मंदिर आया था, जब सुखबीर बादल की सजा का पहला दिन था. आरोपी तब से ही बादल पर हमला करने की फिराक में था.

सुखबीर बादल को क्यों मिली सजा?

अकाल तख्त ने पंजाब में 2007 से 2017 तक शिरोमणि अकाली दल और उसकी सरकार की गई ‘गलतियों’ के लिए सुखबीर सिंह बादल की ‘तनखा’ (धार्मिक सजा) का सोमवार को एलान किया था. बादल को ‘सेवादार’ के तौर पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बर्तन और जूते साफ करने का आदेश दिया गया. अमृतसर में अकाल तख्त के ‘फसील’ (मंच) से फैसला सुनाते हुए सिखों के सर्वोच्च तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) की कार्यकारिणी को पार्टी अध्यक्ष पद से सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर करने का निर्देश भी दिया.

कौन है गोली चलाने वाला नारायण सिंह चौरा? (who is narayan Singh Chaura)

नारायण सिंह चौरा (Narayan Singh Chaura) कट्टरपंथी विचारधारा और खालिस्तानी आतंकियों का समर्थक है. वह मूल रूप से पंजाब के माझा का रहने वाला है. उस पर आतंकियों की मदद करने का भी आरोप लगा है. पंजाब की सबसे बड़ी जेल ब्रेक में भी वह शामिल रहा है. आरोप है कि उसने 94 फीट की सुरंग खोदकर पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह हत्याकांड में शामिल जगतार सिंह हवारा, परमजीत सिंह भ्यौरा को फरार किया था. नारायण सिंह चौरा 1984 में पाकिस्तान भी गया था. वहां से ट्रेनिंग लेने के बाद से पंजाब में आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहा.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.