
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
पंजाब के अमृतसर में पड़ने वाले इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के बाहर मंगलवार (17 दिसंबर) की सुबह करीब 3 बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. इस धमाके की आवाज से लोगों की नींद खुल गई और इलाके में दहशत फैल गई.
#WATCH | Punjab: A blast-like noise was heard at Islamabad Police Station in Amritsar today around 3 am. As per Police, no damage or injuries have been reported. Police investigation has begun. pic.twitter.com/MNM42mqHQ5
— ANI (@ANI) December 17, 2024
सूत्रों के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली है. इस पोस्ट में लिखा गया है, ‘आज मैं अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर फेंके गए ग्रेनेड की जिम्मेदारी लेता हूं, ये सब पुलिस को बताने के लिए किया गया है, जो उन्होंने 1984 से सरकारों के साथ मिलकर सिखों और उनके परिवारों के साथ किया है. अगर आगे ऐसा करेंगे तो जवाब मिलेगा.’
पुलिस चौकी के पास हुए ब्लास्ट को लेकर अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि हम अभी थाने के अंदर हैं. थाने के अंदर कोई ब्लास्ट नहीं हुआ है, लेकिन हम इस मामले को लेकर जांच कर रहे हैं. गुरप्रीत सिंह ने आगे कहा कि हमने हाल ही में 10 लोगों को UAPA के तहत गिरफ्तार करके एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, जो इस प्रकार की अपराधी गतिविधियों में शामिल था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें