
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Farmers Protest: हरियाणा-पंजाब की शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे 55 साल के एक किसान ने गुरुवार खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है. किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन स्थल पर 3 हफ्ते के भीतर इस तरह की यह दूसरी घटना है. मृतक किसान की पहचान तरनतारन जिले के पाहुविंड के निवासी रेशम सिंह के रूप में हुई है.
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी की मांग को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए किसान पिछले एक साल से शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने बताया कि रेशम सिंह को पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
किसान नेता तेजवीर सिंह ने बताया कि रेशम सिंह लंबे समय से जारी विरोध प्रदर्शन के बावजूद मुद्दों का समाधान नहीं किए जाने को लेकर केंद्र सरकार से नाखुश थे. शंभू बॉर्डर पर 18 दिसंबर को भी एक किसान रणजोध सिंह ने आत्महत्या कर ली थी. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान पिछले साल 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं. पिछले साल 13 फरवरी को सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली कूच करने से रोक दिया था.
ਕਿਸਾਨ ਰੇਸ਼ਮ ਸਿੰਘ ਪਿੰਡ ਪਊਵਿੰਡ ਤਰਨ ਤਾਰਨ| ਅੱਜ ਸ਼ੰਭੂ ਮੋਰਚੇ ਤੇ ਸਲਫਾਸ ਦੀਆਂ ਗੋਲੀਆਂ ਖਾ ਗਏ| ਕਿਹਾ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ ਨੀਤੀਆਂ ਤੋਂ ਦੁਖੀ ਹਾਂ| pic.twitter.com/LCVkY98Ndn
— Sarvan singh pandher (@PandherSarvan) January 9, 2025
किसान मजदूर संघर्ष समिति के सरवन सिंह पंढेर ने रेशम सिंह की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘तरन तारन के पाहुविंड गांव के किसान रेशम सिंह ने आज शंभू बॉर्डर पर जहरीला पदार्थ खा लिया. वह सरकार की नीतियों से दुखी थे.’
उधर, संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने एक दिन पहले ही सरकार से फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और खरीद प्रणाली पर ‘श्वेत पत्र’ जारी करने का आग्रह किया. SKM ने यह आरोप भी लगाया कि लगभग 90 प्रतिशत फसलों की खऱीद सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर नहीं हो रही है.
SKM ने एक बयान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर ‘लोगों को गुमराह करने’ का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें स्वामीनाथन आयोग द्वारा अनुशंसित फॉर्मूले और सरकारी एमएसपी फॉर्मूले के बीच के अंतर को श्वेत पत्र के जरिये सामने लाना चाहिए. एमएसपी किसानों से कुछ फसलों की खरीद के लिए सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मूल्य है.
(इनपुट: एजेंसी)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें