इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड, दू्ल्हे ने छपवाया कुछ ऐसा कि बन गया चर्चा का विषय

Viral Wedding Card: गुजरात में एक व्यक्ति ने अपने शादी के कार्ड पर सीएम योगी के 'बंटोगे तो कटोगे' नारा छपवाया है. प्रदेश के साथ अब देशभर में इस कार्ड की चर्चा होने लगी है.

Published: November 10, 2024 4:46 PM IST

By Gargi Santosh

इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड, दू्ल्हे ने छपवाया कुछ ऐसा कि बन गया चर्चा का विषय

योगी आदित्यनाथ का नारा ‘बंटोगे तो कटोगे’ इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. नारे का असर हर जगह देखने को मिल रहा है, ऐसा ही एक असर पड़ोसी राज्य गुजरात में देखने को मिला. यहां एक व्यक्ति ने अपने शादी के कार्ड पर ही ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारा छपवा लिया. साथ ही व्यक्ति ने सीएम योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी छपवाई है.

कार्ड पर योगी संग लगाई पीएम मोदी की तस्वीर

यह पूरा मामला गुजरात के भावनगर जिले की महुवा तहसील के वांगर गांव का है. यहां पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता के घर 23 नवंबर को शादी होनी है. शादी के लिए तैयार किए गए निमंत्रण कार्ड पर योगी आदित्यनाथ का चर्चित नारा ‘बंटोगे तो कटोगे’ छपवाया गया है. यह दर्शाता है कि हिंदू समुदाय को एकजुट है. पूरे प्रदेशभर में इस कार्ड की चर्चा की जा रही है.

भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि उसने लोगों को जागरूक करने और पीएम मोदी के संदेश को फैलाने के मकसद से ये नारा छपवाया है. शादी के कार्ड में प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी और राम मंदिर का डिजाइन भी बनवाया गया है. साथ ही कार्ड में स्वच्छता अभियान और स्वदेशी अपनाने की बात पर भी जोर दिया गया है.

योगी के नारे की राजनीतिक गलियारों में चर्चा

बता दें कि हाल ही में हरियाणा के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा दिया था. इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में इस नारे की चर्चा लगातार हो रही है. चुनावी राज्य महाराष्ट्र और झारखंड में भी योगी के इस नारे पर राजनीतिक पार्टियां आमने-सामने हैं. यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी इस नारे का असर देखने को मिल सकता है.

सीएम योगी ने क्यों दिया बंटोगे तो कटोगे नारा?

झारखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा था, अपनी ताकत का एहसास कराएं, जातियों में बंटना नहीं है. जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटेंगे, कांग्रेस और विपक्ष यही काम करती है. ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे हैं. एक दिन ये लोग आपके घर के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे. इसलिए एक रहिए और नेक रहिए. मैं तो कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं.

(इनपुट-एजेंसी के साथ)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Gujarat की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.