
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Gujarat News: गुजरात के सूरत से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक 32 साल के शख्स ने काम के तनाव की वजह से अपने हाथ की चार उंगलियां काट ली. शख्स का नाम मयूर टारापारा है. मयूर अपने एक रिश्तेदार के डायमंड फर्म में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करता था. न्यूज एजेंसी PTI ने पुलिसकर्मियों के हवाले से बताया कि मयूर काम का प्रेशर झेल नहीं पा रहा था और वहां से किसी भी तरह से निकलना चाह रहा था. इसके बाद उसने जो किया वह बेहद चौंकाने वाला है. उसने यहां से निकलने का एक ऐसा खतरनाक प्लान बनाया, जिसके बारे में सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी.
शख्स ने काम से खुद को निकालने के लिए अपने बाएं हाथ की चार उंगलियां काट ली, जिससे वह कम्प्यूटर ऑपरेटर की जॉब के लिए अनफिट साबित हो जाए. पुलिस ने बताया कि मयूर के हाथों की उंगलियां तब मिसिंग पाई गईं, जब वह रोड किनारे बेहोश मिला. उस समय वह अपने फ्रेंड के घर जा रहा था. शुरुआती जानकारी में यह समझ आया कि हाथों की उंगलियों को ब्लैक मैजिक (Black Magic) की वजह से काटा गया होगा. इससे बाद जब क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू की तो मयूर की कहानी में कई झोल नजर आए. उस पर अटैक होने के बावजूद भी पुलिस को उसकी मोटरसाइकल, फोन और पैसे सब सही सलामत मिले. इसके बाद जब उससे बार-बार सवाल किये गए तो वह टूट गया और उसने सच्चाई बता दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मयूर ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने सिंगनपुर में चार रास्ता के पास एक दुकान से तेज धार वाली चाकू खरीदी थी. इसके चार दिन बाद रविवार रात को वह अमरोली गया और अपनी मोटरसाइकल को पार्क कर दिया. रात करीब 10 बजे उसने चाकू से चार उंगलियां काट लीं और खून के बहाव को रोकने के लिए कोहनी के पास रस्सी बांध दी. इसके बाद उसने चाकू और उंगलियों को एक बैग में डालकर फेंक दिया.’
पुलिस को दिये अपने बयान में तारापारा ने कहा कि पारिवारिक दायित्वों के कारण वह अपनी नौकरी में ‘फंसा हुआ’ महसूस करता था, क्योंकि वह जहां काम कर रहा था वह उसके पिता का रिश्तेदार था. उसने कहा कि उसके पास किसी को यह बताने की हिम्मत नहीं थी कि वह अब वराछा मिनी बाजार में स्थित अपनी फर्म अनाभ जेम्स के लेखा विभाग में काम नहीं करना चाहता. तारापारा कथित तौर पर शादीशुदा है और उसकी 2 साल की बेटी है. अधिकारियों ने बताया कि अमरोली पुलिस आगे की जांच कर रही है.