
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Maharashtra News Hindi: महाराष्ट्र के मांडवी पुलिस को तीन साल के बच्चे के अपहरण मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. अपहरण के मामले में बिहार के नालंदा जिले से पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने महिला के पास से बच्चे को बरामद भी कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. मांडवी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय हजारे के हवाले से न्यूज एजेंसी IANS ने बताया कि उनके पास तीन साल के बच्चे के अपहरण की शिकायत आई थी. शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई.
शिकायतकर्ता नबीउल्लाह हमीदुल्लाह चौधरी (38) ने बताया कि 18 फरवरी को 2025 को उसकी रिश्तेदार (साले की पत्नी) उसके बच्चे को बाहर खेलने के लिए ले गई थी, लेकिन, बच्चे के साथ वह नहीं लौटी. पुलिस को मिली शिकायत पर मांडवी पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद एक टीम बनाकर महिला की तलाश की गई. सीसीटीवी फुटेज से भी पता चला कि बच्चे को महिला ले जा रही है. पुलिस की जांच में पता चला कि महिला बिहार के नालंदा जिले में छिपी हुई है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार, महिला शादीशुदा है और उसके पहले से तीन बच्चे हैं, लेकिन, नालंदा जिले के सरमेरा निवासी एक युवक के साथ उसका लंबे समय से प्रेम संबंध था. प्रेमी के साथ नई जीवन की शुरुआत करने के लिए वह अपने तीन बच्चों के बारे में नहीं बताना चाहती थी. चूंकि दोनों में उम्र का फासला काफी ज्यादा था. महिला 36 साल की थी और युवक 18 साल का था. प्रेमी के साथ हर हाल में रहने के लिए उसने बच्चे के अपहरण की साजिश रची. उसने प्रेमी को भरोसा दिला दिया है कि यह बच्चा उसी का है और उसके साथ उसके गांव में रहने लगी. जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसने यही जवाब दिया कि वह बच्चे की मां है. पुलिस ने बच्चे को उनके माता-पिता को सौंप दिया है.
(इनपुट: IANS)