बदला जाएगा औरंगजेब की कब्र के शहर का नाम, कर दिया ऐलान, जानिए अब क्या होगा नाम

सरकार वहां (खुल्दाबाद में) एक स्मारक बनाना चाहती है जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके पुत्र संभाजी महाराज के इतिहास को प्रदर्शित किया जाएगा.

Published: April 8, 2025 1:34 PM IST

By Farha Fatima

बदला जाएगा औरंगजेब की कब्र के शहर का नाम, कर दिया ऐलान, जानिए अब क्या होगा नाम

‘औरंगजेब की कब्र’ आजकल विवादों में है, इसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.  महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट ने कहा है कि जिस शहर में मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र स्थित है, उसका नाम बदला जाएगा. वर्तमान  में इस शहर का नाम खुल्दाबाद है, जिसे बदलकर रत्नापुर रखे जाने का ऐलान किया गया है. सामाजिक न्याय मंत्री, राज्य के कुछ अन्य नेता और दक्षिणपंथी संगठन छत्रपति संभाजीनगर शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित खुल्दाबाद से औरंगजेब की कब्र हटाए जाने की मांग कर रहे हैं. औरंगजेब, उसके बेटे आजम शाह, निजाम आसफ जाह और कई अन्य लोगों की कब्रें इस इलाके में स्थित हैं.

क्रूर सम्राट की कब्र के लिए महाराष्ट्र में कोई जगह नहीं

शिरसाट ने पिछले महीने कहा था कि छत्रपति संभाजी महाराज को प्रताड़ित करने और उन्हें मार डालने वाले क्रूर सम्राट औरंगजेब की कब्र के लिए महाराष्ट्र में कोई जगह नहीं है. शिरसाट ने सप्ताहांत में यहां पत्रकारों से कहा कि छत्रपति संभाजीनगर को पहले खड़की के नाम से जाना जाता था और बाद में इसका नाम बदलकर औरंगाबाद कर दिया गया.

खुल्दाबाद को नाम पहले रत्नापुर था

शिवसेना नेता ने कहा, इसी तरह खुल्दाबाद को पहले रत्नापुर के नाम से जाना जाता था. औरंगजेब के शासनकाल में कई जगहों के नाम बदले गए थे. हम खुल्दाबाद का नाम बदलकर रत्नापुर करने जा रहे हैं. छत्रपति संभाजीनगर जिले के संरक्षक मंत्री ने कहा, ‘हम उन सभी जगहों के नाम बदलने की प्रक्रिया में हैं जिनके नाम में ‘बाद’ (जैसे औरंगा‘बाद’) है. औरंगजेब के शासनकाल में रत्नापुर का नाम बदलकर खुल्दाबाद कर दिया गया था.’

शिरसाट ने कहा कि सरकार वहां (खुल्दाबाद में) एक स्मारक बनाना चाहती है जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके पुत्र संभाजी महाराज के इतिहास को प्रदर्शित किया जाएगा.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.