क्या शरद पवार वापस लेंगे इस्तीफा? जानें अपडेट
02 May, 2023
Parinay Kumar
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने मंगलवार को NCP प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया.
शरद पवार के फैसले से एनसीपी कार्यकर्ता नाराज दिखें और उन्होंने इस्तीफा वापस लेने की मांग की.
खबर है कि शरद पवार ने अपने इस्तीफे पर फिर से विचार करने के लिए 2-3 दिन का समय मांगा है.
शरद पवार के भतीजे और NCP नेता अजित पवार ने कहा कि इस्तीफे पर पुनर्विचार में 2-3 दिन का समय लगेगा.
हमने शरद पवार से कहा कि कार्यकर्ता काफी परेशान हैं. वह चाहते हैं कि कार्यकारी अध्यक्ष के साथ-साथ वे पार्टी अध्यक्ष भी बने रहें.
उधर, शरद पवार ने इससे पहले कहा कि 'मैंने एक निर्णय लिया, अब इसकी घोषणआ कैसे करूं कि इसे वापस ले रहा हूं!
मालूम हो कि 82 साल के शरद पवार पिछले 56 साल से राजनीति में सक्रिय रहे हैं. फिलहाल वह राज्यसभा सांसद हैं.
सभी तस्वीरें न्यूज एजेंसी ANI से ली गई हैं.
Thanks For Reading!
Next: इतनी खुशी... डायवोर्स मिलने पर इतनी खुशी की छिपाए नहीं छिप रही
Find Out More