मुंबई पुलिस ने ऐसे साइबर अपराधी को पकड़ा है, जो हर रोज पांच से दस करोड़ रुपये कमा रहा था.
03 May, 2023
Zeeshan Akhtar
श्रीनिवास राव डाडी नाम का ये शख्स सिर्फ 12वीं पास है.
श्रीनिवास रियल एस्टेट कारोबार चलाने की आड़ में काम करता था और सिर्फ टेलीग्राम ऐप के जरिये संवाद करता था.
पुलिस ने श्रीनिवास के 40 बैंक खाते फ्रीज कर डेढ़ करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं.
ये साइबर अपराधी पुलिसकर्मी बनकर अधिकतर महिलाओं को कॉल करता था.
वह महिलाओं से कहता था कि पुलिस को उनके नाम से भेजे गए कूरियर में हथियार या मादक पदार्थ मिले हैं.
वह बैंक खाते या आयकर संबंधी डिटेल ये कहते हुए लेता था कि इससे पुष्टि करनी है कि उक्त कूरियर उनके द्वारा नहीं भेजा गया है.
लोग डर के चलते ओटीपी भी बता देते थे और इतने में खाते से रुपये निकल जाते थे. इस तरह से आरोपी और उसके गैंग ने हज़ारों लोगों से ठगी की.
आरोपी ठगी की रकम को क्रिप्टो मुद्रा में तब्दील कर एक चीनी नागरिक के पास स्थानांतरित कर देता था.
इस तरह से आरोपी पांच से दस करोड़ रुपये ठग रहा था.
Thanks For Reading!
Next: क्या शरद पवार वापस लेंगे इस्तीफा? जानें अपडेट
Find Out More