मुंबई के इन इलाकों में दो दिनों तक पानी का संकट, BMC ने जारी की लिस्ट

26 May, 2023

Parinay Kumar

पाइपलाइन में मरम्मत के चलते मुंबई के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.

BMC ने बताया कि मुंबई के दादर क्षेत्र में 'जी-साउथ' और 'जी-नॉर्थ' वार्ड में 27 की सुबह से 28 मई की रात तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

माटुंगा (पश्चिम), दादर (पश्चिम) के कुछ हिस्सों, डेलिसल रोड, प्रभादेवी, लोअर परेल, सतरस्ता और धोबी घाट जैसे इलाकों में जलापूर्ति में कटौती होगी.

बीएमसी ने कहा कि दादर में सेनापति बापट मार्ग और काकासाहेब गाडगिल मार्ग के चौराहे पर मरम्मत का काम किया जाएगा.

नगर निकाय की तरफ से बताया गया कि पाइपलाइन में रिसाव को बंद करने के लिए मरम्मत का काम किया जा रहा है.

इसमें कहा गया है कि इसके लिए शनिवार सुबह आठ बजे से 26 घंटे के लिए पाइपलाइन से जलापूर्ति बंद करना जरूरी है.

मालूम हो कि बीएमसी की तरफ से समय समय पर पानी की आपूर्ति को लेकर जानकारी दी जाती रही है.

Thanks For Reading!

Next: मानसून को लेकर मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी, जानें कब बरसेंगे मेघ

Find Out More