महाराष्ट्र के अहमदनगर का नाम बदलने की घोषणा की गई है. अब उसे अहिल्या नगर के नाम से जाना जाएगा.
31 May, 2023
Parinay Kumar
इससे पहले फरवरी महीने में शिंदे सरकार ने औरंगबाद का नाम संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव किया था.
इससे पहले भी कई शहरों के नाम बदले जा चुके हैं. नासिक का नाम बदलकर गुलशनाबाद रखा गया था जिसे फिर नासिक किया गया.
महाराष्ट्र का एक और शहर जिसका नाम-परिवर्तन हुआ है, वह पुणे है. पहले इसे पूना के नाम से जाना जाता था.
महाराष्ट्र के ठाणे शहर को पहले इसके ब्रिटिश नाम थाना के नाम से जाना जाता था.
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को पहले इसके ब्रिटिश काल के नाम विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना जाता था.
महाराष्ट्र के लातूर शहर का पुराना नाम रत्नपूर था, जबकि अमरावती को अंबानगरी के नाम से जाना जाता था.
वहीं, बॉम्बे अब मुंबई बन गया जबकि न्यू बॉम्बे नवी मुंबई के नाम से जाना जाता है.
Thanks For Reading!
Next: PM मोदी ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में की पूजा-अर्चना | PHOTOS
Find Out More