महाराष्ट्र में ठाणे जिले के मीरा भायंदर में एक बस स्टॉप का नाम ‘बांग्लादेश’ रखा गया है.
17 Jun, 2023
Zeeshan Akhtar
यह बस स्टॉप भायंदर पश्चिम स्थित उत्तान चौक में है. नगर निकाय द्वारा ‘बांग्लादेश’ नाम का बोर्ड लगाए जाने के बाद से निवासियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
एक निवासी ने कहा, ‘‘इलाके में पश्चिम बंगाल से आए लोग रहते हैं, जो सालों पहले नौकरी और सस्ते आवास की तलाश में यहां पहुंचे थे.
इस क्षेत्र को मूल रूप से इंदिरा नगर के नाम से जाना जाता है, लेकिन बंगालियों की उपस्थिति के कारण इसे ‘बांग्लादेश’ भी कह देते हैं.’’
कई स्थानीय निवासियों ने बस स्टॉप के नाम का विरोध किया है और कहा है कि इससे इलाके की पहचान प्रभावित होगी.
Thanks For Reading!
Next: अहमदनगर का ही नहीं महाराष्ट्र में पहले भी बदल चुके हैं कई शहरों के नाम