विधायकों के घर क्यों जला रहे मराठा आंदोलनकारी?

31 Oct, 2023

Brijnandan Dubey

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग का मुद्दा 30 अक्टूबर को राष्ट्रीय सुर्खियों में आ गया,

जब प्रदर्शनकारियों ने NCP अजीत पवार गुट के विधायक प्रकाश सोलंके के घर और दफ्तर पर पथराव कर दिया.

इस मांग को लेकर पिछले 42 सालों में 50 से ज्यादा लोगों की जान जाने का दावा किया जा रहा है.

सबसे पहली मौत इस आंदोलन को शुरू करने वाले नेता अन्नासाहेब पाटिल की थी.

सरकार की अनदेखी से नाराज होकर उन्होंने 1982 में खुद को गोली मार ली थी.

मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जारंगे जालना के अंतरौली में 6 दिन से भूख हड़ताल पर हैं.

शिंदे ने कहा- मनोज जरांगे से मेरी अपील है कि वे हमें थोड़ा समय दें.

सरकार को उनकी तबीयत की चिंता है. उनसे अपील है कि वो दवा-पानी लें.

इस बीच, राज्य में 11 दिनों में 13 लोग सुसाइड कर चुके हैं।

Thanks For Reading!

Next: पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखने से किया इनकार, क्या पति ले सकता है तलाक?

Find Out More