शिक्षक ने WhatsApp Group में लड़की के लिए लिखा ‘हॉट गर्ल’, हुआ ट्रांसफर
07 Dec, 2023
Brijnandan Dubey
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्राओं के लिए "चालू गर्ल" और "हॉट गर्ल" जैसे आपत्तिजनक मैसेज किए थे.
अब आरोपी प्रिंसिपल का तबादला कर दिया गया है.
वारदात अहमदनगर जिले के पारनेर में सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) से संबद्ध एक कॉलेज की है.
प्रिंसिपल को पारनेर के दूसरे कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया है.
यह घटना जून में हुई, जब प्रिंसिपल के नंबर से एक छात्रा के बारे में आपत्तिजनक मैसेजेस कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुप पर डाली गई.
इस ग्रुप में छात्राएं परीक्षा के लिए अपना नाम और अन्य डिटेल शेयर कर रही थीं.
उसी समय प्रिंसिपल के नंबर से आपत्तिजनक शब्दों के साथ मैसेज ग्रुप में भेजे गए थे.
Thanks For Reading!
Next: Greater Noida West के लोगों के लिए खुशखबरी, मेट्रो चलाने की तैयारी; ये होगा Route