इस गांव में हर घर में इंसानों के साथ रहते हैं सांप

30 Sep, 2024

Farha Fatima

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में के शेतपाल गांव में हर एक घर में सांप पाले जाते हैं.

शेतपाल गांव पुणे से लगभग 200 किमी दूर है.

यह गांव सांपों को बहुत गंभीरता से लेता है, सांपो की पूजा भी की जाती है.

गांव में 2600 से अधिक लोग रहते हैं, कोई सांप किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता.

शेतपाल गांव में कोबरा हर घर में स्वागत किया जाता है.

इस गांव में सांप निवासी की तरह स्वतंत्र घूमते हैं.

प्रत्येक घर में नागों के लिए एक विशेष क्षेत्र निर्धारित है, जो कि मंदिर है.

घरों में बने सांप निवास को देवस्थानम कहा जाता है.

गांव के बच्चे भी कोबरा के साथ खेलते, उनमें कैसा भी, कोई डर नहीं है.

Thanks For Reading!

Next: Aurangzeb Ko Zinda Peer Kyo Kahate The? | मुगल शासक औरंगजेब को क्यों कहा जाता था 'जिंदा पीर'?

Find Out More