इस विवाद की वजह से की गई बाबा सिद्दीकी की हत्या

13 Oct, 2024

Farha Fatima

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

यह हमला स्लम पुनर्वास प्राधिकरण परियोजना पर विवाद से जुड़ा हो सकता है.

2018 में ईडी ने बाबा सिद्दीकी की बांद्रा वेस्ट में स्थित 462 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की थी.

इसे धन शोधन निरोधक अधिनियम (PMLA) के तहत जब्त किया गया था.

ईडी जांच कर रही थी कि बाबा सिद्दीकी 2000 से 2004 तक MHADA के चेयरमैन थे.

क्या इस दौरान अपने पद का गलत इस्तेमाल कर उन्होंने पिरामिड डेवेलपर्स प्रोजेक्ट में मदद की थी.

ये प्रोजेक्ट बांद्रा में विकसित हो रहे स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) का था.

इस कथित घोटाले की राशि 2,000 करोड़ बताई गयी थी.

पुलिस के अनुसार, ये जानकारी प्रारंभिक जांच से पता चली है.

इस मामले में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान इसका विरोध भी कर रहे थे.

Thanks For Reading!

Next: मुगल महारानी मेहर-उन-निसा पर लट्टू था जहांगीर, सारी हदें कर दी पार

Find Out More