DTC बसों में बंद होने जा रहा महिलाओं के लिए पिंक टिकट? CM रेखा का आगे क्या है प्लान? जानिए

DTC Bus Pink Ticket: रेखा गुप्ता ने कहा केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में पिंक टिकट के नाम पर घोटाला हुआ था. इससे दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) को भारी नुकसान झेलना पड़ा.

Published: March 31, 2025 3:53 PM IST

By Gargi Santosh

DTC बसों में बंद होने जा रहा महिलाओं के लिए पिंक टिकट? CM रेखा का आगे क्या है प्लान? जानिए

हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी का बजट पेश करते हुए महिलाओं की फ्री बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव की घोषणा की थी. अब तक महिलाएं स्पेशल पिंक टिकट, जिसे पिंक स्लिप भी कहा जाता है वे लेकर सफर करती थीं. लेकिन अब ये बंद होने वाला है और महिलाओं कयास लगा रही हैं कि अब फ्री बस सेवा भी बंद हो जाएगी. मगर, ऐसा कुछ नहीं है चलिए जानते हैं पूरी खबर क्या है?

तो क्या फ्री में सफर नहीं कर पाएंगी महिलाएं?

अब तक महिलाओं को बस में सफर करने के लिए पिंक टिकट दिया जाता था, लेकिन अब पिंक कार्ड (DTC Pink Card) जारी किया जाएगा. सरकार का मानना है कि इससे योजना में पारदर्शिता आएगी और फर्जीवाड़ा रोका जा सकेगा. दिल्ली सीएम ने कहा, कि पिछली सरकार के कार्यकाल में पिंक टिकट के नाम पर घोटाला हुआ था, जिससे डीटीसी को भारी नुकसान झेलना पड़ा.

रेखा गुप्ता ने गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि एक पिंक टिकट जारी किया जाता था, लेकिन उसके बदले कई टिकटों के पैसे वसूले जाते थे. अब नई व्यवस्था के तहत सिर्फ दिल्ली की महिलाओं को ही इस सुविधा का लाभ मिलेगा.

रेखा गुप्ता ने पिछली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों की वजह से डीटीसी को 14,000 करोड़ रुपए का घाटा हुआ. उन्होंने कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि डीटीसी को घाटे से उबारना उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी. सरकार का कहना है कि पिंक कार्ड लागू करने से केवल जरूरतमंद और दिल्ली की मूल निवासी महिलाएं ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगी. इससे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को इस सुविधा का गलत फायदा उठाने से रोका जाएगा.

जानें कैसे मिलेगा पिंक कार्ड?

पिंक कार्ड पाने के लिए महिलाओं को अपना दिल्ली में निवास प्रमाण देना होगा. साथ ही, यह भी बताया जाएगा कि वे कितने साल से दिल्ली में रह रही हैं. इसके बाद सरकार उनकी जानकारी सत्यापित करेगी और योग्य महिलाओं को पिंक कार्ड जारी किया जाएगा. यह कार्ड पिंक टिकट की जगह काम करेगा और इसके जरिए दिल्ली की महिलाएं बिना किसी परेशानी के डीटीसी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी. सरकार का दावा है कि इस नई व्यवस्था से फ्री बस यात्रा योजना को और ज्यादा ट्रांसपेरेंट और प्रभावी बनाया जा सकेगा.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Delhi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.