अब कार्ड से मिलेगा पानी..., दिल्ली सरकार शहर में 5,000 ‘Water ATM’ लगाने की योजना जल्द करेगी शुरू

दिल्लीवालों को अब पानी के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि दिल्ली सरकार ने शहर में 5,000 ‘वाटर एटीएम’ लगाने की योजना बनाई है.

Updated: April 1, 2025 8:50 AM IST

By Shivani sharma

अब कार्ड से मिलेगा पानी..., दिल्ली सरकार शहर में 5,000 ‘Water ATM’ लगाने की योजना जल्द करेगी शुरू
नई दिल्ली: दिल्ली में रहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है अब आपको साफ पानी के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. दिल्ली सरकार ने शहर में 5,000 ‘वाटर एटीएम’ लगाने की योजना बनाई है. अधिकारियों ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इन वाटर एटीएम को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत स्थापित किया जाएगा. इन्हें खासतौर पर उन बाजारों और क्षेत्रों में स्थापित किया जाएगा जहां पाइपलाइन नहीं हैं तथा जलापूर्ति टैंकरों पर निर्भर है.
इस योजना के तहत लोग कम कीमत पर साफ और शुद्ध पानी ले सकेंगे. सरकार का कहना है कि ये कदम दिल्ली के लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए उठाया जा रहा है.

क्या है ‘वाटर एटीएम’?

‘वाटर एटीएम’ एक खास मशीन है, जो साफ पानी देती है. इसमें एक कार्ड या सिक्के डालकर पानी लिया जा सकता है. ये मशीनें बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लगाई जाएंगी. इससे लोगों को आसानी से पानी मिलेगा और बोतल खरीदने की जरूरत कम होगी.

योजना कैसे काम करेगी?

अधिकारियों के मुताबिक, ये ‘वाटर एटीएम’ सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत लगाए जाएंगे. यानी सरकार और प्राइवेट कंपनियां मिलकर इसे शुरू करेंगी. पहले चरण में खास इलाकों में ये मशीनें लगाई जाएंगी, जहां पानी की ज्यादा जरूरत है. बाद में पूरे शहर में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी.

‘AAP’ ने पहले भी हुई थी कोशिश

आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने साल 2023 में झुग्गी बस्तियों में 500 ‘वाटर एटीएम’ लगाने का ऐलान किया था. लेकिन तब ये योजना पूरी नहीं हो सकी. अब सरकार इस नई योजना को जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारी में है. कुछ जगहों पर पहले से ही ‘रिवर्स ऑस्मोसिस’ (RO) संयंत्र लगाए गए हैं, जैसे हरिनगर, शकूरबस्ती और कालकाजी.

लोगों को कैसे होगा फायदा?

इस योजना से दिल्ली के लोगों को सस्ता और साफ पानी मिलेगा. खासकर गर्मियों में, जब पानी की कमी बढ़ जाती है, ये ‘वाटर एटीएम’ बहुत मदद करेंगे. साथ ही, प्लास्टिक बोतलों का इस्तेमाल कम होगा, जिससे पर्यावरण को भी फायदा होगा.

कब शुरू हो सकती है ये योजना?

दिल्ली सरकार ने कहा है कि ये योजना जल्द ही शुरू की जाएगी. अभी इसके लिए जगह चुनने और मशीनें लगाने की तैयारी चल रही है. सरकार का लक्ष्य है कि 2025 के अंत तक ज्यादातर ‘वाटर एटीएम’ काम शुरू कर दें.
                                                                                      (Source – Bhasa)

 

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Delhi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.