Dilli Haat बाजार में भीषण आग, 30 स्टॉल जलकर खाक, 10 करोड़ का सामान नष्ट, डेढ़ घंटे तक रहा धुएं का गुबार

व्यापारियों ने आशंका जताई कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. पुलिस ने एक बयान में कहा कि सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में रात करीब 8.45 बजे आग की सूचना मिली.

Published: May 1, 2025 6:28 AM IST

By Farha Fatima

Dilli Haat बाजार में भीषण आग, 30 स्टॉल जलकर खाक, 10 करोड़ का सामान नष्ट, डेढ़ घंटे तक रहा धुएं का गुबार

राष्ट्रीय राजधानी के प्रसिद्ध दिल्ली हाट बाजार में बुधवार रात भीषण आग लग गई जिसमें कम से कम 30 दुकानें जलकर खाक हो गईं, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने यह जानकारी दी. दिल्ली पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अध्यक्ष अतुल गर्ग ने एक बयान में कहा, “दिल्ली हाट बाजार में आग लगने की सूचना रात आठ बजकर 55 मिनट पर मिली. मौके पर 14 दमकल गाड़ियां भेजी गईं. कुल 30 दुकानें जल गईं. आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.” इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आग में 25 दुकानों के जलने की बात कही थी.

आग की लपटें आकाश की ओर उठती रहीं…

घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिखा और आग की लपटें आकाश की ओर उठती नजर आईं. आग ने इस लोकप्रिय कला एवं शिल्प बाजार के कई स्टॉल को अपनी चपेट में ले लिया. एक दुकानदार ने दावा किया कि आग में कम से कम 10 करोड़ रुपये का सामान नष्ट हो गया है. वहीं एक अन्य दुकानदार शौकत अहमद ने कहा कि उनका लगभग 1.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता आग कैसे लगी, लेकिन हम कुछ भी नहीं बचा सके.”

वर्षों की मेहनत एक झटके में खत्म

दुकान संख्या-चार के मालिक ने कहा, मेरी पूरी जिंदगी की कमाई चली गई. हमने कर्ज लेकर यह स्टॉल लगाया था. वर्षों की मेहनत एक झटके में खत्म हो गई.” कुछ दुकानदारों ने दावा किया कि बाजार में अग्निशमन के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. मधुबनी पेंटिंग बेचने वाले विजय कुमार ने कहा कि आग बुझाने वाले यंत्रों की कमी के कारण आग तेजी से फैल गई. उन्होंने कहा, “दमकल विभाग को पहुंचने में लगभग डेढ़ घंटा लग गया. ऐसी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. बयान में कहा गया, “थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पाया कि दिल्ली हाट बाजार में लगभग 24 दुकानें आग की चपेट में थीं.”

इलाके को तत्काल खाली कराया गया

पुलिस के बयान के अनुसार, इलाके को तत्काल खाली कराया गया और दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया. बयान में कहा गया कि पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “दिल्ली हाट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. कई दुकानें जलकर खाक हो गईं, लेकिन ईश्वर की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई. मैं दिल्ली हाट में प्रभावितों से मिलने आया हूं.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Delhi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.