दिल्ली-NCR में तेज बारिश और आंधी, कई जगह ओले भी गिरे, उखड़े पेड़, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश से जगह जगह पानी भरा. लोगों को गर्मी में राहत भी मिली. नोएडा और गाजियाबाद में भी हुई भारी बारिश. पढ़ें अपडेट्स...

Updated: May 2, 2025 8:35 AM IST

By Farha Fatima

दिल्ली-NCR में तेज बारिश और आंधी, कई जगह ओले भी गिरे, उखड़े पेड़, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली-NCR में सुबह सुबह तेज बारिश आई. बारिश के साथ तेज हवाएं, आंधी भी चली. सड़कों पर कई जगह ओले भी गिरे हुए दिखे. बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली की चमक के बीच सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थमती दिखी. नोएडा के सेक्टर 16 में सड़क पर पेड़ भी गिरे हुए दिखाई दिए. कई इलाकों में सुबह सुबह सड़कों पर पानी भरा हुआ भी देखा गया.

आईएमडी अलर्ट

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के आसपास के शहरों में शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले ही इसकी भविष्यवाणी कर दी है, अगले कुछ दिनों तक गरज और बारिश के साथ पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है.

एयर इंडिया की ट्रेवल एडवाइजरी

उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान और तेज़ हवाओं ने फ्लाइट्स को प्रभावित किया है. दिल्ली से आने-जाने वाली हमारी कुछ फ्लाइट्स देर से चल रही हैं या उनका मार्ग बदल दिया गया है, जिससे हमारे ओवर ऑल फ्लाइट शेड्यूल पर असर पड़ने की संभावना है. हम अपने मेहमानों को सलाह देते हैं कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट्स का नया अपडेट यहा https://airindia.com/in/en/manage/flight-status.html पर जाँच लें.

उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी और तेज आंधी का अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. मौसम विभाग ने एक से छह मई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी की चेतावनी जारी की है. देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत जैसे जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली चमकने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि आगामी कुछ दिनों तक पर्वतीय क्षेत्रों में रेन-थंडरस्टॉर्म गतिविधि बनी रहेगी. एक से दो मई तक पहाड़ी और कुछ मैदानी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तीन से पांच मई तक प्रदेश में तेज गर्जना, बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना भी है. विशेष रूप से पर्वतीय इलाकों में 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने विशेष रूप से चारधाम यात्रा पर जाने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Delhi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.