25 मई को वोटिंग के दिन दिल्ली में क्या-क्या रहेगा बंद ?

23 May, 2024

Akarsh Shukla

लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शनिवार, 25 मई को दिल्ली समेत कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होने वाला है.

छठे चरण में दिल्ली के सभी 7 लोकसभा सीटों पर एक साथ वोटिंग होगी, जिसके बाद कई दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी.

मतदान को देखते हुए दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश होगा, साथ ही स्कूल-कॉलेज समेत कई पब्लिक प्लेस बंद रहेंगे.

वोटिंग से दो दिन पहले यानी कि आज (गुरुवार) चुनाव प्रचार भी थम जाएगा और राजनीतिक पार्टियां भी कोई चुनावी बयानबाजी नहीं कर सकतीं.

वोटिंग के मद्देनजर 25 मई को दिल्ली में ड्राई डे होगा, इसका मतलब शराब की दुकानें, पब और बार भी बंद रहेंगे.

वोटिंग के लिए दिल्ली के सभी प्रइवेट और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे, कर्मचारी को छुट्टी दी गई है. मतदान सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर शुरू हो जाएंगे.

25 मई को दिल्ली के सभी बड़े बाजार बंद रहेंगे. सीटीआई ने मतदान को देखते हुए बंद का आह्वाहन किया है.

चुनाव के दिन दिल्ली मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है. शनिवार को सुबह 4 बजे से ही मेट्रो चलनी शुरू हो जाएगी.

Thanks For Reading!

Next: दिल्ली का सबसे सस्ता BCA कॉलेज

Find Out More