राजेन्द्र नगर में RAU’S IAS कोचिंग सेंटर में पानी भरने से 3 स्टूडेंट्स की मौत
28 Jul, 2024
Farha Fatima
मरने वाले 3 बच्चे केरल, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश से थे.
पढ़ रहे 30 बच्चों में से सभी निकल गए और 3 फंसे रह गए.
केरल का नवीन डालविन (28) आठ महीने से यूपीएससी की तैयारी कर रहा था.
तेलंगाना की तान्या सोनी (25) भी यहां UPSC की ही तैयारी कर रही थीं.
यूपी के अंबेडकरनगर की श्रेया यादव (25) 2 महीने पहले ही यहां आई थी.
कोचिंग के मालिक और कोऑर्डिनेटर को दिल्ली पुलिस अरेस्ट कर लिया है.
बेसमेंट में एंट्री-एग्जिट बॉयोमेट्रिक के ज़रिए होती थी.
पानी भरने के दौरान लाइट चली गई जिसकी वजह से बॉयोमेट्रिक खराब हो गया था.
बेसमेंट में कोई एमरजेंसी एग्जिट नहीं था.
Thanks For Reading!
Next: हिंदू योद्धा बाजीराव की कभी नहीं हुई हार, डरते थे मुगल और अंग्रेज
Find Out More