बुजुर्ग दंपति पर डायन होने का शक, धारदार हथियार से हत्या, टोटका करने का था आरोप

बिहार के जमुई जिले में कथित तौर पर डायन होने के शक में बुजुर्ग दंपति पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी गयी.

Updated: March 18, 2025 6:33 AM IST

By Farha Fatima

बुजुर्ग दंपति पर डायन होने का शक, धारदार हथियार से हत्या, टोटका करने का था आरोप

दुनिया में एक और लगभग 10 महीने से International Space Station पर अटकी सुनिया विलियम्स अपने साथी  Butch Wilmore के साथ धरती पर लौटने को तैयार हैं, साइंस इतना आगे पहुंच गई. दूसरी ओर आज भी ऐसी दुनिया है, जहां लोगों को जादू-टोने जैसी चीज़ों के शक में मारा जा रहा है. हर कुछ महीनों, हफ्तों में कहीं न कहीं देश के कोने से ऐसी घटना की खबर आ ही जाती है. फिलहाल बिहार के जमुई जिले में कथित तौर पर डायन होने के शक में बुजुर्ग दंपति पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी गयी. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना झाझा थानाक्षेत्र क चिल्को गांव की है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 75 वर्षीय जागेश्वर भुल्ला और उनकी पत्नी 63 वर्षीय जासो देवी के रूप में हुई है.

सुनसान स्थान पर ले जाने के बाद हत्या

पुलिस अधीक्षक मदन कुमार ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि गांववालों ने दंपति को एक सुनसान स्थान पर ले जाने के बाद उनकी हत्या कर दी. उन्होंने हत्या के कारणों के बारे में पूछे जाने पर बताया कि मामले की जांच जारी है.

किसी व्यक्ति की मौत के बाद इनपर टोटके का आरोप था

मृतक के बेटे रंजीत भुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि मसान घाट के रहने वाले अशोक भुल्ला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके माता-पिता की हत्या की है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अशोक भुल्ला के परिवार में एक व्यक्ति की बीमार पड़ने पर मौत हो गई थी, जिसको लेकर दंपति पर टोटका करने का आरोप लगा था.

आज के जमाने में भी ऐसी घटनाओं का लगातार आना जमाने के आगे बढ़ने, पढ़ाई-लिखाई, साइंस की तरक्की को धुतकार रहा है. ये घटनाएं दिखा रही हैं कि दुनिया का एक हिस्सा भले ही आगे बढ़ रहा है लेकिन एक बहुत बड़ा वर्ग हकीकत से रूबरू भी नहीं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.