Lalu Yadav Health Update: लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से लाया गया दिल्ली, AIIMS में भर्ती

Lalu Yadav Health Update: दिल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे राजद प्रमुख लालू यादव की तबीयत (Lalu Yadav News) ब्लड शुगर लेवल में बढ़ोतरी के कारण खराब हुई है.

Updated: April 2, 2025 6:05 PM IST

By Parinay Kumar

Lalu Yadav Health Update
Lalu Yadav Health Update

Lalu Yadav Health Update: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. RJD प्रमुख को शाम 4.05 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में ही भर्ती कराया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे लालू प्रसाद की तबीयत (Lalu Yadav News) ब्लड शुगर लेवल में बढ़ोतरी के कारण खराब हो गई. आनन-फानन में RJD प्रमुख को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया और AIIMS में भर्ती कराया गया है.

कई बीमारियों से जूझ रहे हैं RJD प्रमुख

मालूम हो कि लालू यादव किडनी, हार्ट और डायबिटीज जैसी कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. हाल ही में उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था. लालू यादव का सिंगापुर में किडनी का ट्रांसप्लांट भी हो चुका है. सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी उन्हें दान दी थी. किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद से ही लालू यादव विशेष सुविधा और निगरानी में रहते हैं. यहां तक कि लालू यादव राजधानी के साथ राज्य में जहां कहीं भी जाते हैं, अपने विशेष वाहन से ही जाते हैं.

‘जल्द स्वस्थ होने की कामना’

बता दें कि लालू यादव रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली जाते रहे हैं. इस बीच, उनकी तबीयत खराब होने की खबर के बाद राजद के समर्थक चिंता में डूब गए हैं. जिस अस्पताल में लालू यादव पहुंचे हैं, उसके पास कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा हो गई है. RJD समर्थक लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. वहीं, अस्पताल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.