भारतीय रेलवे ने यूपी-बिहार के लोगों के लिए समर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

27 May, 2023

Mangal Yadav

03255/03256 नंबर की ट्रेन 28 मई से 15 जून तक चलेगी.

यह ट्रेन रात में 23.30 बजे दिल्ली से पटना के लिए चलेगी.पटना से 22.20 पर प्रस्थान करेगी.

ट्रेन नंबर 03255/03256 पटना आंनद विहार सप्ताह में दो दिन चलेगी.

यह ट्रेन पटना से दिल्ली के लिए गुरुवार-रविवार के लिए चलेगी.आनंद विहार से शुक्रवार और सोमवार को चलेगी.

02391/02392 पटना आनंद विहार सुपरफास्ट सप्ताह में एक दिन शनिवार को चलेगी.

यह ट्रेन 27 मई से 10 जून तक चलेगी. पटना से यह 22.20 और आनंद विहार से 23.30 पर प्रस्थान करेगी.

गाड़ी संख्या 03635/03636 गया आनंद विहार सुपर फास्ट ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी.

यह 29 मई से 14 जून तक चलेगी. आनंद विहार से यह सुबह 7 बजे से चलेगी. वापसी में गया से 14.15 पर चलेगी.

यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को आनंद विहार से चलेगी. गया से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी.

इन तीनों ट्रेनें बिहार और यूपी के कई रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी.

Thanks For Reading!

Next: बिहार में 9 हजार से ज्यादा इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए Sarkari Naukri, इतनी होगी सैलरी, डिटेल्स

Find Out More