बिहार और झारखंड के लोगों के लिए रेलवे द्वारा जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है.
12 Jun, 2023
Mangal Yadav
पटना से रांची के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है. इसको लेकर सोमवार को ट्रायल शुरू किया गया.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह ट्रायल के तहत वन्दे भारत एक्सप्रेस पटना से रांची के लिए रवाना किया गया.
उन्होंने बताया कि यह ट्रेन दोपहर 1 बजे रांची पहुंचेगी.
वापसी में रांची से पटना के लिए यह ट्रेन रांची से दोपहर 2.20 बजे खुलकर 7.00 बजे गया पहुंचेगी
यहां से 7.10 बजे खुलकर रात को 8.25 बजे पटना पहुंचेगी.
वंदे भारत का यह ट्रायल रन नियमित परिचालन के पूर्व किया जा रहा है
अप एवं डाउन दिशा में इसका परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते किया जा रहा है.
ट्रायल रन के दौरान इस ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से किया जाएगा.
Thanks For Reading!
Next: तस्वीरों में देखिए लालू यादव ने कैसे मनाया अपना 76वां जन्मदिन, परिवार के सदस्य रहे मौजूद