बिहार को जल्द मिलने जा रही एक और वंदे भारत की सौगात, जानें रूट्स-डिटेल्स

04 Aug, 2023

Parinay Kumar

बिहार को जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है.

जी हां, पटना से हावड़ा के बीच ट्रेन चलाने की पूरी तैयारी कर ली गई है.

27 जून को पटना-रांची रूट पर ट्रेन की शुरुआत के बाद बिहार को मिलने वाली यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी.

रेलवे की तरफ से अगस्त के पहले या दूसरे हफ्ते में पटना-हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की संभावना है.

हालांकि इसकी फाइनल तारीख, रूट और फेयर की फिलहाल घोषणा नहीं की गई है.

ECR के CPRO बीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना-हावड़ा रूट पर ट्रेन को शुरू करने की तैयारी चल रही है.

उन्होंने कहा कि ट्रेन के समय और किराये पर काम किया जा रहा है. जल्द ही इसकी सूचना दी जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, एसी एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2600 और एसी चेयर कार के लिए 1500 के आसपास किराया होने की संभावना है.

अब तक ट्रेन के स्टॉपेज पर भी काम नहीं किया है, लेकिन इसके आसनसोल और जसीडीह में रूकने की संभावना है.

Thanks For Reading!

Next: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस की Timing और रूट्स के बारे में जानिए, शुरू हुआ ट्रायल

Find Out More