आखिरी बार कब हुई थी जातिगत जनगणना?

03 Oct, 2023

Brijnandan Dubey

भारत में1872 में ब्रिटिश हुकूमत ने पहली बार जनगणना की शुरुआत की थी.

1872 से लेकर 1931 तक जितनी जनगणना हुई, उसमें जातिवार आंकड़े दर्ज किए गए थे.

आजादी के बाद 1951 में जब पहली जनगणना हुई तो इसमें जातिगत आंकड़ों को सिर्फ SC और ST तक सीमित कर दिया गया.

इसके बाद 1961, 1971, 1981, 1991, 2001 और 2011 में जनगणना हुई.

इन जनगणना में सरकार ने जातिगत जनगणना से दूरी बनाए रखी.

ये भी कहा गया कि 2011 में जो आखिरी जनगणना हुई थी, उसमें जातिगत आंकड़े भी दर्ज किये गए थे, लेकिन ये डाटा सार्वजनिक नहीं किया गया.

कोरोना महामारी के चलते साल 2021 में जनगणना नहीं हो सकी. पिछले 150 सालों में पहली बार समय पर जनगणना नहीं हो पाई.

Thanks For Reading!

Next: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप का ये अंदाज आपने देखा, बेहद खास हैं तस्वीरें

Find Out More