निकाह के 12 घंटे के अंदर ही दुल्हन ने शादी तोड़ दी. दुल्हन ने दूल्हे को तीन तलाक दे दिया. अब तक पति द्वारा ही तीन तलाक के केस देखने को मिले हैं, लेकिन यहां उल्टा हुआ.
29 Oct, 2023
Zeeshan Akhtar
मामला पटना के फुलवारी शरीफ का है. दुल्हन ने शादी के 12 घंटे के भीतर अपने पति को 'तीन तलाक' दे दिया.
दरअसल, शादी के दौरान खाने को लेकर वर और वधू पक्ष के बीच विवाद हो गया.
बारात के लोगों ने शादी में परोसे जा रहे खाने को लेकर शिकायत की. इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ.
दुल्हन पक्ष के लोगों ने रात में बारातियों को पीट दिया. पीटने वालों में दूल्हा भी था. हालात बहुत बिगड़ गए.
सुबह दुल्हन ने शादी तोड़ने का फैसला किया. और दूल्हे को 'तीन तलाक' दे दिया.
दूल्हा नवादा के अंसार नगर का रहने वाला है और शादी फुलवारीशरीफ की इमाम कॉलोनी के एक सामुदायिक केंद्र में हुई थी.
जुलाई 2019 में मुस्लिम महिला अधिनियम के अधिनियमन ने 1 अगस्त 2019 से देश में तीन तलाक को अवैध बना दिया.