बिहार कभी भारत का सबसे बड़ा जनपद मगध के नाम से जाना जाता था.

07 Nov, 2023

Priya Gupta

बिहार 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी, महात्मा बुद्ध और अशोक जैसे राजाओं की ये भूमि रही है.

बिहार में नालंदा, विक्रमशिला जैसी यूनिवर्सिटी स्थापित की गई थी.

जहां महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ, जहां से दो धर्मों का उद्‌गम हुआ.

आज उसी जगह पर ज्ञान सबसे पीछे रह गया है.

दरअसल, बिहार विधानसभा में दूसरी जातीय गणना की आर्थिक रिपोर्ट पेश की गई.

इस रिपोर्ट में पाया गया कि सिर्फ 7 प्रतिशत लोग ही बिहार में ग्रेजुएट हैं.

वहीं कई ऐसी यूनिवर्सिटी हैं जहां पर ग्रेजुएशन 5 साल में पूरा कराया जाता है.

तीन साल के ग्रेजुएशन को 5 साल में पूरा कराया जाता है.

आप सोच सकते हैं कि बिहार में शिक्षा की क्या स्थिति है.

Thanks For Reading!

Next: निकाह के 12 घंटे में ही दुल्हन ने तोड़ी शादी, दूल्हे को 'तीन तलाक'

Find Out More