घने जंगलों में बहती है गर्म पानी की नदी, महाभारत से जुड़ा है इतिहास
17 Dec, 2023
Gargi Santosh
क्या आपने कभी ऐसी नदी देखी है जिसका पानी हमेशा खौलता या उबलता रहता है.
अगर नहीं तो चलिए जानते हैं इस खबर के माध्यम से...
दरअसल, बिहार के जमुई के भीम बांध अभ्यारण में गर्म पानी का एक कुंड है.
यह भीमबांध वन्य अभ्यारण जमुई और मुंगेर जिला के सीमावर्ती इलाके में अवस्थित है.
इस कुंड में लोग सर्दियों के मौसम में स्नान का लुत्फ उठाने आते हैं.
बताया जाता है कि भीम बांध का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है.
जब पांडव अज्ञातवास पर थे, तब पांडवों ने यहां पर एक बांध बनाने की कोशिश की थी.
इसलिए भीम के नाम पर इस जगह का नाम भीमबांध पड़ा.
इस जगह गर्म पानी की पूरी नदी में बहती है और उसका एक तालाब भी है.
हालांकि राज्य सरकार ने भीम बांध को पूरी तरह से डेवलप कर दिया है और अब यह लोग पिकनिक बनाने आते हैं.
Thanks For Reading!
Next: बिहार में केवल 7 प्रतिशत लोग Graduate, 3 साल का ग्रेजुएशन 5 साल में होता है पूरा
Find Out More