बिहार के टॉप 5 MBA कॉलेज, प्लेसमेंट 48 लाख से ज्यादा
13 May, 2024
Md. Raja Alam
1.भारतीय प्रबंधन संस्थान - (आईआईएमबीजी) , गयाः यहां MBA कोर्स की फीस 2 लाख के आस पास है.
साथ ही इस कॉलेज में 48 लाख से ज्यादा की प्लेसमेंट का रिकॉर्ड है.
2.इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट - (आईएसएम), पटनाः इस कॉलेज में एमबीए की फीस 2 लाख के करीब है.
साथ ही आईएसएम में एमबीए स्टूडेंट्स को अधिकतम 18 लाख तक की प्लेसमेंट दी गई है.
3.चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान - (सीआईएमपी) , पटनाः इस कॉलेज में एमबीए कोर्स की फीस 70 हजार के करीब है.
सीआईएमपी कॉलेज में अधिकतम 15 लाख के पैकेज वाली प्लेसमेंट हुई है.
4. डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय , समस्तीपुरः इस कॉलेज में एमबीए कोर्स की फीस करीब 90 हजार के आस पास है.
इस कॉलेज से एमबीए करके बेस्ट पैकेज वाली नौकरी आसानी से पा सकते हैं.
5.ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान - (एलएनएमआई) , पटनाः इस कॉलेज में एमबीए की फीस करीब 2 लाख 70 हजार है. अधिकतम 14 लाख की प्लेसमेंट हुई है.